मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर घाटों का डीएम ने किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर घाटों का डीएम ने किया निरीक्षण


बक्सर, 13 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या पर्व के मद्देनज़र जिला पदाधिकारी साहिता ने रामरेखा घाट एवं सिपाही घाट का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त निहारिका छवि, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। मौके पर रामरेखा घाट पर आने वाली भीड़ को सुचारू रूप से स्नान करने तथा अन्य अनावश्यक कठिनाई से बचाव की व्यवस्था करने का निर्देश नगर परिषद को दिया गया। गंगा नदी के रामरेखा घाट पर मकर संक्रांति पर बेतहासा भीड़ होती है।

निरीक्षण के क्रम में 14 जनवरी को आयोजित होने वाले पतंग महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई। नगर परिषद द्वारा सिपाही घाट के पश्चिमी मैदान में पतंग महोत्सव एवं पूर्वी भाग में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। महोत्सव के तहत फ्लैश मोब डांस, म्यूजिकल चेयर, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, हैंडबॉल सहित विभिन्न खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, डस्टबीन, पेयजल एवं चलंत शौचालय की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। रामरेखा घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अवैध चौकियों को हटाने, साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे, माइकिंग, लाइटिंग एवं आपदा चेतावनी प्रसारण को नियमित रखने का निर्देश दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story