चौसा थर्मल पावर प्लांट में मजदूर की मौत से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

WhatsApp Channel Join Now
चौसा थर्मल पावर प्लांट में मजदूर की मौत से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल


बक्सर, 08 जनवरी (हि.स.)। चौसा स्थित बक्सर थर्मल पावर प्लांट में गुरुवार को हुए एक हादसे मे मजदूर की जान चली गई। एलएंडटी के अंतर्गत पावर मैक कंपनी में कार्यरत मजदूर राजकुमार (44 वर्ष)भारी लोहे के पाइप के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बिहार के गया जिले का निवासी था और प्लांट में मजदूरी कर रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकुमार प्लांट परिसर में ग्राइंडर मशीन से भारी लोहे के पाइप को काटने और जोड़ने का काम कर रहा था। इसी दौरान चैन कुप्पी (हाइड्रा मशीन) की पकड़ अचानक ढीली पड़ गई, जिससे पाइप असंतुलित होकर खिसक गया और वह उसके नीचे दब गया। साथी मजदूरों ने तुरंत उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

आक्रोशित मजदूरों ने प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और पुराने व खराब सुरक्षा उपकरणों से काम कराने का आरोप लगाया। मजदूरों ने मुआवजा, आश्रित को नौकरी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर काम ठप कर दिया।

सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी शम्भू भगत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मजदूर यूनियन नेता रामप्रवेश सिंह ने मृतक को कम से कम 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story