प्रसिद्ध लोकगायिक मैथिली ठाकुर ने युवाओं मतदाता बनने को किया प्रेरित
पूर्वी चंपारण,29नवंबर(हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में बुधवार को एमएस काॅलेज के सभागार में प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने युवा मतदाताओ को चुनाव के प्रति सजग किया। वहीं उन्होने अपनी प्रस्तुति से छात्र-छात्राओ सहित कार्यक्रम में भाग ले रहे लोगों को भाव विभोर कर जमकर तालिया बटोरी। डीएम एवं प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार ने मैथिली ठाकुर को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी करने के लिए आपका वोटर बनना आवश्यक है, इसी उदेश्य से यह आयोजन किया गया है। ताकि वोटर बनने की उम्र की शर्तें पूरी करनेवाले तमाम युवाओं की इसमें भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस कार्य के लिए महाविद्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। वही एसपी ने युवाओं का आह्वान करते हुए उन्हें नये वोटर बनने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात मैथिली ठाकुर के गायन का कार्यक्रम शुरू हुआ। सुरीली आवाज से उन्होने समा बांध दिया। जहां तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा महाविद्यालय परिसर गुंजायमान हो गया।
सूफियाना अंदाज में छाप तिलक सब छीनी रे मोह से नैना मिलाइके से कार्यक्रम का आगाज कर लोगों की दिल में जगह बना लिया। तत्पश्चात ;लाल मोरी पत रखियो बला झूले लालन; गाकर कार्यक्रम को उंचाई देने का प्रयास किया। मिथिला नगरिया निहाल सखिया ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। तत्पश्चात मैथिली ठाकुर ने युवाओं को वोटर बनने का संदेश अपने खास लहजे में दिया।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता बन अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती एवं राष्ट्रनिर्माण में भागीदारी प्रदान करें। इस अवसर पर मैथिली ठाकुर के गुरु और पिता रमेश ठाकुर भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत दावा आपत्ति का समय 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर 2023 तक है। जबकि विशेष कैंप 2 एवं 3 दिसंबर को लगेगा। 5 जनवरी 2024 को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। युवाओं के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 ,मोबाइल एप वोटर सर्विस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन प्रपत्र 6,7,8 भर सकते हैं या अपने संबंधित बीएलओ को आवेदन दे सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।