बिहार दिवस पर सहरसा में बनी मैथिली एवं हिन्दी फिल्म का होगा प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now


बिहार दिवस पर सहरसा में बनी मैथिली एवं हिन्दी फिल्म का होगा प्रदर्शन


सहरसा,19 मार्च (हि.स.)। इस बार 111वें बिहार दिवस पर सहरसा में बनी फ़िल्म “समानांतर” को पटना के मोना सिनेमा में 23 मार्च दोपहर 12 से 3 के बीच आम जनता के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को कला, संस्कृति और युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। अनेक अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म उत्सव में चर्चा का विषय रही यह फ़िल्म को ना सिर्फ़ पूरी तरह से सहरसा और सुपौल के आस पास शूट किया गया है, बल्कि इस फ़िल्म में स्थानीय कलाकारों को भी मौक़ा दिया गया है। इस फ़िल्म के लेखक, निर्देशक और निर्माता नीरज कुमार मिश्रा सहरसा के ही निवासी हैं।वे पिछले कई सालों से टेलीविजन मीडिया में कार्यरत हैं।

2018 में आयी टाइगर श्रॉफ़ की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बाग़ी 2 के लेखक भी हैं।उनकी टीम के स्थानीय सदस्य कुन्दन वर्मा, जिन्होंने इस फ़िल्म में बतौर कलाकार के साथ साथ प्रोडक्शन का कार्यभार भी सँभाला है। उनसे बातचीत की। उन्होंने बताया कि ये नीरज सर की ये पहली फ़िल्म है जिसे उन्होंने बिहार में शूट किया है और साथ ही कम से कम 3 और फ़िल्मों की तैयारी भी चल रही है।लेखन का कार्य पूरा हो चुका है और आने वाले समय में जल्द ही इसी श्रृंखला में अगली फ़िल्म शूट पे जाने की तैयारी में है ।

“समानांतर” हम सबका पहला प्रयास था और ये ना सिर्फ़ हमारे लिए बल्कि पूरे सहरसा के साथ-साथ पूरे कोसी क्षेत्र के लिए बड़े फक्र की बात है कि यहाँ पर बनीं पहली फ़िल्म को आज बिहार दिवस में दिखाया और सम्मान दिया जा रहा है। इसे विश्व के कई फ़िल्म फ़ेस्टिवल में भी सराहा गया है। उम्मीद है “समानांतर” जल्द ही आम जनता के लिए उपलब्ध होगी। हमारा विश्वास है कि आगे भी हम अच्छे काम करेंगे और इसी तरह अपने क्षेत्र का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर अंकित करते रहेंगे। अनिरती फिल्मस की तरफ से सभी को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Share this story