सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी शेख मुस्लिम गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी शेख मुस्लिम गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,29 अप्रैल(हि.स.)। जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनो एक महिला के साथ हथियार दिखाकर किये सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शेख मुस्लिम को गिरफ्तार कर लिया है।

बीते दिन तीन लोगो ने पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया फिर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद पीड़िता ने महिला थाना में इनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई।जिसके बाद स्वर्ण प्रभात ने एक विशेष टीम का गठन किया। वही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी शेख मुस्लिम को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

सदर एएसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि साइबर सेल को वायरल वीडियो को हटवाने और शेयर करने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। पीड़िता को मेडिकल मदद के साथ ही काउंसलिंग के लिए भेजा गया है।पीड़िता को हर हाल में न्याय दिलायी जायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story