माहवारी सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए निकली रेड डाॅट चैलेंज प्रभातफेरी

माहवारी सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए निकली रेड डाॅट चैलेंज प्रभातफेरी


माहवारी सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए निकली रेड डाॅट चैलेंज प्रभातफेरी


माहवारी सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए निकली रेड डाॅट चैलेंज प्रभातफेरी


पूर्वी चंपारण,26 मई(हि.स.)।महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वधान में माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढाने को लेकर शुक्रवार को रेड डॉट चैलेंज प्रभातफेरी का आयोजन किया गया।जिसे समाहरणालय परिसर से डीएम सौरभ जोरवाल,डीडीसी समीर सौरव,एसडीएम सदर श्रेष्ठ अनुपम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम का आयोजन 15 से 24 वर्ष आयु की किशोरियों एवं महिलाओं के बीच साफ सुरक्षित तरीके से माहवारी के प्रबंधन को बढ़ावा देने को लेकर किया गया।

उल्लेखनीय है,कि जिले भर में आईसीडीएस जीविका शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग के द्वारा माहवारी स्वच्छता से संबंधित समुचित उपाय किए जा रहे हैं। प्रभातफेरी कार्यक्रम में डीपीओ आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, आशा ,एएनएम, स्कूली छात्राएं ,आंगनबाड़ी सेविका /सहायिका सहित बड़ी संख्या किशोर बच्चियो ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story