महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक वन्दना प्रेयसी ने पालनाघर सहित अन्य का किया निरीक्षण
अररिया, 22 मई(हि.स.)। महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक वन्दना प्रेयसी ने बुधवार को समहरणालय अररिया स्थित कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए संचालित पालनाघर सहित वन स्टॉप सेंटर अररिया एवं जिला हब डीएचडब्ल्यूई का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी इनायत खान भी मौजूद थी।निरीक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक द्वारा पालनाघर की सराहना की गयी। बताया गया कि पालनाघर कामकाजी महिलाओं के बच्चों को कार्यालय अवधि में रखने हेतु बनाया गया है। पालनाघर में वर्तमान में आंगनवाड़ी केंद्रों से 02 सहायक बबिता देवी एवं रीता देवी प्रतिनियुक्त हैं।
निरीक्षण के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस मंजुला कुमारी व्यास, जिला मिशन समन्वयक सोहेब रूमी,लैंगिक विशेषज्ञ अनुज रंजन एवं वन स्टॉप सेंटर अररिया तथा आईसीडीएस कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।