20 दिसंबर से 19 जनवरी 2024 तक महायोगिनी मेला का आयोजन, संवेदक बने अमृतराज
सहरसा,12 दिसंबर (हि.स.)। श्री रक्त काली 64 योगिनी मंदिर की जमीन पर महायोगिनी मेला के आयोजन को लेकर विकास भवन सभागार में मंगलवार को खुली डाक की कार्रवाई की गई।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा एवं सेल टैक्स कमिश्नर की उपस्थिति में विकास भवन के सभाकर में रक्त काली मंदिर के प्रांगण में मेला लगाने हेतु पहले बोली कुमार अमृतराज द्वारा 38 लाख 55 हजार से शुरू कर आखरी बोली 41 लाख 7000 में कुमार अमृतराज के नाम दिया गया।
इस मेला का आयोजन 20 दिसंबर से लेकर 19 जनवरी 2024 तक लगाने की अनुमति दी गई है।संवेदक अमृत राज ने कहा कि सहरसा की जनता को मनोरंजन के लिए रक्त काली मंदिर परिसर में इस बार 25 वां मेला का आयोजन किया जाएंगा। जिसमें सात प्रकार के झूले, मौत कुआं, जादूगर सहित विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए जायेगें। इस बैठक में मेला व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर, मेला उपाध्यक्ष बलराम देव, कैशियर मुक्तेश्वर कुमार सिंह, मेला सदस्य भोला गुप्ता, मोहम्मद कमरुल, नागेंद्र कुमार,नूर आलम सहित अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।