महावीर जयंती को लेकर जैन धर्मावलंबियों की हुई बैठक
अररिया, 19 मार्च (हि.स.)।आगामी 4 अप्रैल को जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव को समारोहपूर्वक मनाये जाने को लेकर फारबिसगंज के सकल जैन समाज की बैठक हुई।
फारबिसगंज तेरापंथ भवन के साधना कक्ष में जैन समाज के चारों संप्रदाय जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, जैन श्वेतांबर साधुमार्गी संघ, जैन श्वेतांबर मंदिर मार्गी समाज तथा सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा पूर्व की भांति समारोह पूर्वक मनाए जाने को लेकर आयोजन समिति के संयोजक बछराज राखेचा की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक की जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता विनोद सरावगी ने बताया कि आयोजन को लेकर विचार विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से सुबह के वेला में साढ़े छह बजे श्रमण महावीर भवन से गाजे-बाजे के साथ एक प्रभात फेरी निकाले जाने का निर्णय लिया गया।यह प्रभात फेरी समता भवन पहुंचकर सदर रोड होते हुए दादाबाड़ी पहुंचेगी फिर वहां से एस के रोड होते हुए श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेगी, जहां सिद्ध सागर भवन में इस प्रभात फेरी का समापन होगा।
सिद्धसागर भवन में भगवान महावीर के जीवन ,आदर्शों एवं सिद्धांतों पर आधारित एक संगोष्ठी एवं गीतकाएं होगीं । कार्यक्रम में अन्य समाज के पदाधिकारियों एवं विशिष्ट एवं गणमान्य लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में मूलचंद गोलछा ,विनोद सरावगी, निर्मल मरोठी, राजेंद्र सोनावत, निर्मल सेठिया ,जय कुमार अग्रवाल, शैलेश जैन, सुमन डागा, महेंद्र वेद, आलोक दुग्गड, दीपक समदरिया, संदीप झावक, प्रदीप बोथरा, विनोद सेठिया, हेमंत चिंडालिया, कमल दुग्गड, पंकज नाहटा ,अमित बोथरा, संतोष बेंगानी ,गणेश डागा, आलोक जैन, प्रभा सेठिया, समता दुग्गड, नीलम बोथरा ,वार्ड पार्षद अशोक फुलासरिया निर्मल वेद्द, कमल बेद्ब, आशीष गोलछा, पीयूष डागा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।
महावीर जयंती के दिन सभी जैन धर्मावलंबी अपने प्रतिष्ठानों एवं आवासों पर जैन ध्वज लगाएंगे तथा जुलूस में पुरुष श्वेत परिधान में तो महिलाएं पीत परिधान में शामिल होंगी । तेरापंथ महिला मंडल एवं समता महिला मंडल की ओर से प्रभात फेरी में झांकियों को भी समावेश किया जाएगा ।इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक एवं व्यवस्थित रूप से आयोजन हेतु कई समितियां एवं उप समितियां बनाई गई है।उल्लेखनीय है की बिहार सरकार द्वारा महावीर जयंती को अहिंसा दिवस के रूप में घोषित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।