महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए लिया संकल्प

WhatsApp Channel Join Now
महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए लिया संकल्प


कटिहार, 02 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर जिले में आयोजित समारोह में सामाजिक और प्रशासनिक अधिकारियों ने गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया, जो कि आज अपने 10 वर्ष पूरे कर रहा है।

कार्यक्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, महापौर उषा देवी अग्रवाल, उप महापौर मंजूर खान और नगर निगम के पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और शिक्षा के लिए संकल्प लिया।

पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। हमें अपने समाज को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए काम करना होगा। विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने कहा कि बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए हमें एकजुट होना होगा। हमें अपने समाज में बदलाव लाने के लिए काम करना होगा। महापौर उषा देवी अग्रवाल एवं उप महापौर मंजूर खान ने कहा कि कटिहार नगर निगम बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए काम कर रहा है। हमें अपने समाज को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए काम करना होगा।

इस अवसर पर राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और शिक्षा के लिए संकल्प लिया। इस संकल्प के साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story