स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने मीडिया कर्मियों स्वच्छता कर्मियों एवं पदाधिकारियों को किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने मीडिया कर्मियों स्वच्छता कर्मियों एवं पदाधिकारियों को किया सम्मानित


समस्तीपुर, 02 अक्टूबर (हि.स.)। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत कर्पूरी सभागार समस्तीपुर में आयोजित सम्मान समारोह में राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण, केंद्र सरकार रामनाथ ठाकुर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा में बेहतर कार्य करने वाले मीडिया कर्मियों स्वच्छता कर्मियों एवं पदाधिकारियों को बुधवार को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर केंद्री मंत्री ठाकुर द्वारा सभी पदाधिकारीगण ,कर्मियों एवं जनप्रतिनिधि गण से महात्मा गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने एवं उनके स्वच्छता के प्रति विचारों को आम जनमानस में प्रचारित करने के लिए अनुरोध किया गया । साथ ही उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा द्वारा भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों ,मीडिया कर्मियों एवं पदाधिकारी को शुभकामना दी गई एवं और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।

इस अवसर पर क़ृषि कल्याण राज्यमंत्री ने समहरणालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं जिला गंगा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे हस्ताक्षर अभियान के साथ ही हस्ताक्षर कर नदियों को स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलाई और रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया। ताजपुर नगर परिषद के कार्यापालक सचिन कुमार के नेतृत्व मे मिनी मैराथन का आयोजन किए जाने की सूचना मिली।

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story