डाक मुसहरी शिव मंदिर की कमिटी की बैठक में महाशिवरात्रि के आयोजन पर बनी रूपरेखा

WhatsApp Channel Join Now
डाक मुसहरी शिव मंदिर की कमिटी की बैठक में महाशिवरात्रि के आयोजन पर बनी रूपरेखा


अररिया 11 जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज के डाक मुसहरी शिव मंदिर कमिटी के सदस्यों की बैठक रविवार को पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी 15 फरवरी को आयोजित होने वाली महाशिवरात्रि एवं अष्टयाम कार्यक्रम को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में फारबिसगंज प्रमुख ओमप्रकाश पासवान, सेवानिवृत्त एमओ रामेश्वर पासवान, प्रो. हीरालाल मेहता, नवल राही, अयोध्या मेहता, नरेश मेहता, शंभू पासवान, रामदेव यादव सहित मंदिर कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

सभी सदस्यों के सहयोग एवं सुझाव से यह निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि एवं अष्टयाम का आयोजन दिव्य और भव्य रूप से किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को भक्ति और आस्था से जुड़ने का अवसर मिले।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story