महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती सह स्वजातीय मिलन समारोह का आयोजन
अररिया, 24दिसंबर(हि.स.)। फारबिसगंज प्रखंड के मानिकपुर टावर चौक स्थित मध्य विद्यालय मानिकपुर में महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती सह स्वजातीय मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद मंडल ने की। मौके परमहराजा खेतसिंह खंगार के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम में सभी कार्यकारणी के संगठन प्रभारी समेत तीन जिलों अररिया, पूर्णिया एवं कटिहार के स्वजातीय बंधुओं ने भाग लिया।
इस मौके पर संगठन विस्तार पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। संगठन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना, सभी पंचायतों में संगठन विस्तार करने पर चर्चा हुई।इस मौके पर जातीय गणना पर भेदभाव पर नाराजगी जताई गई।स्वजातीय सम्मेलन में मृत्यु भोज पर रोक लगाने पर विचार किया गया। स्व. भोलानाथ मंडल और स्व. पुण्यानंद मंडल ने खंगार जाति के मान सम्मान बढ़ाने का काम किया। आने वाले दिनों में इस लोगों की जयंती और पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया।साथ शिक्षा पर विशेष ध्यान देने पर भी बल दिया गया। खंगार स्वजातीय बंधु खेती पर निर्भर है, इस लिए उन्नत खेती करने के अपनाने पर बल दिया गया।
इस मौके पर शिक्षक जितेंद्र कुमार जितू ने कहा मानिकपुर के आसपास एनएच 57 पर वे जमीन दान देंगे,जिस पर एक कार्यक्रम बनाया जाए ताकि स्वजातीय बंधुओं का काम इस कार्यालय से किया जाए। इस मौके पर खंगार जाति के जमीन पर हो रहें अतिक्रमण और जबरन कब्जा करने वाले लोगों से सख्ती से रोक लगाने पर विचार विमर्श किया गया। स्वजातीय समस्याओं के मुद्दे को लेकर सभी पंचायतों में बैठक कर करने का निर्णय लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।