महाकाल मंदिर में गुप्त नवरात्रि पर हुई पूजा
किशनगंज,14फरवरी(हि.स.)। रुईधासा महाकाल मंदिर में मंदिर के पुरोहित बाबा साकेत के सानिध्य में बुधवार को माता के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की गई। यहां पहले दिन से ही माता की पूजा की जा रही है। मंदिर में सुबह से ही भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंचते रहे। यहां माता के साथ महाकाल बाबा की भी पूजा अर्चना की जाती है।संध्या में आरती की गई।
पुरोहित बाबा साकेत ने कहा कि वर्ष में चार बार नवरात्र मनाया जाता है। गुप्त नवरात्रि का बड़ा महत्व होता है। जो भक्त सच्चे मन से माता की पूजा करते हैं। उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।