पूर्वी चंपारण एवं शिवहर लोकसभा के लिए महागठबंधन उम्मीदवार नें दाखिल किया नामांकन
पूर्वी चंपारण,04 मई(हि.स.)।छठे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से पांच और शिवहर से दो नामांकन पत्र दाखिले किये गये।
इनमें, पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से वीआईपी पार्टी से डॉ. राजेश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ब्रज बिहारी यादव, पवन कुमार, मो. असरफ अली अंसारी व निकेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया। वहीं शिवहर लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे सुजित कुमार ने नामांकन दाखिल किया।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।