बासडीह जमीन की मांग को लेकर महादलित महिलाओ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सहरसा,26 जून (हि.स.)। जिले के नवहट्टा प्रखंड के लगभग 100 महादलित परिवार की महिलाओं ने बुधवार को बांसडीह जमीन की मांग को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।महादलित महिलाओं ने बताया कि ग्राम पोस्ट अंचल थाना नवहटा वार्ड नंबर 5 के स्थाई निवासी हूं। हम लोगों को बसने के लिए कहीं अपना जमीन नहीं है, जिसके फल स्वरुप हम लोग नहर पोखर तालाब सड़क आदि जगहों पर झोपड़पट्टी बनाकर किसी तरह रहने के लिए मजबूर हैं। वहीं बिहार सरकार द्वारा कई बार हम लोगों के नाम से इंदिरा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास का राशि आया लेकिन जमीन नहीं रहने के कारण हम लोगों का गृह निर्माण कार्य नहीं हो सका। महाद्वीप महिलाओं ने अपनी दयनीय स्थिति में हम लोगों का धर्म माता और धर्म पिता परमेश्वर आप ही हैं।सरकारी निर्माण अनुसार 5 डिसमिल जमीन हम लोगों के नाम से उपलब्ध करते हुए भूमि बंदोबस्ती के तहत वासगीत पर्चा देने की मांग की।
इस मौके पर झुलुकुन कुमारी, प्रियंका देवी, फूलों देवी, काजल देवी, गुलबिया देवी,छोठकी देवी, बीना देवी, मंसरिया देवी, तिरुफूूल देवी, बुझनी देवी, चंडिका देवी, रिशु देवी,नयन देवी, पानू देवी, रामरती देवी, देवकी रानी, सस्ती देवी, रंभा देवी, सारिका देवी, श्री देवी, संगीता देवी, शांति देवी एवं संतोष सदा सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।