मगरमच्छ को वन विभाग ने पकड़कर गंडक नदी में छोड़ा

WhatsApp Channel Join Now


बगहा, 15 मार्च (हि.स.)। वाल्मीकि नगर स्थित गंडक नदी के जलस्तर में भारी कमी आ जाने के कारण जलीय जीवों का निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चौक के निकट पुराने खनन किये गये खदान के गढ्ढे में गंडक नदी से भटक कर एक मगरमच्छ लगभग 5 फीट लम्बा खदान के गढ्ढे में जा पहुंचा।इस बीच हवाई अड्डा गांव के ग्रामीण और राहगीरों की नजर उस मगरमच्छ पर पडी।

ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने वन कर्मियों की टीम को घटनास्थल पर भेजा। वन कर्मियों के टीम का नेतृत्व कर रहे वंरक्षी सोनू कुमार अपने वन कर्मियों के टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ कर गंडक नदी के डाउनस्ट्रीम नदी में सुरक्षित छोड़ दिया।

रेंजर ने आगे बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ की लंबाई लगभग 5 फीट था। इन दिनों गंडक नदी के जल स्तर में भारी कमी आ जाने के कारण जलीय जीव कभी काभार नदी औ नहर से निकालकर रिहायशी क्षेत्रों में भटक कर चले आते हैं। रेंजर ने लोगों से अपील की है,कि किसी भी प्रकार के जलीय जीव व वन्यजीव दिखाई दे तो उसके साथ छेड़छाड़ ना करें।इसकी सूचना तुरंत वन कार्यालय को दें।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Share this story