जरूरतमंदाें के बीच भोजन व गर्म कपड़े का किया गया वितरण

WhatsApp Channel Join Now
जरूरतमंदाें के बीच भोजन व गर्म कपड़े का किया गया वितरण


सहरसा, 28 दिसंबर (हि.स.)। मारवाड़ी युवा मंच स्थानीय शाखा ने शनिवार काे स्टेशन परिसर में लगभग चार सौ से पांच सौ लोगों के बीच भोजन के रूप में खिचड़ी का वितरण किया। यह सेवा श्री चंदना डीडवानिया द्वारा दी गई, जिसने इस सेवा कार्य को और भी विशेष बना दिया।इस गरिमामयी कार्यक्रम में शाखा के अध्यक्ष आदित्य मित्तल,विकास खेतान,आनंद भीमसेरिया,सुमित केजरीवाल, विक्रम अग्रवाल,आनंद अग्रवाल,रोहित तुलसियन,दीक्षित खेतान,राकेश परशुराम पुरिया, नितेश दहलान,राहुल सालमपुरिया सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने एकजुट होकर इस सेवा कार्य में अपनी अहम भागीदारी निभाई और जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया।

शाखा के अध्यक्ष आदित्य मित्तल ने बताया कि यह कार्यक्रम सेवा रसोई की कार्यक्रम अंतर्गत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद और निसहाय लोगों के बीच भोजन करवाना मारवाड़ी युवा मंच की पहली प्राथमिकता होगी। कोई भी भूखा ना सोए यह मंच की जवाबदेही है, और मंच इसे और विस्तृत रूप में आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर उनकी सेवा करना ही मंच का मूल उद्देश्य है।आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से आनंद भीमसेरिया द्वारा मोजा और चंदन डीडवानिया जी द्वारा टोपी का भी वितरण किया गया। ठंड को देखते हुए इन दोनों चीजों को भी बांटा गया है।इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सहरसा शाखा द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

Share this story