मधु का उत्पादन बड़े पैमाने पर कर इसकी ब्रांडिंग करने की है आवश्यकता
बेतिया,30 अक्टूबर (हि.स)।पश्चिम चंपारण जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने सोमवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में जीविका द्वारा कार्यान्वित योजनाओं, कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा जीविका अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जीविका द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को लाभान्वित करने हेतु बेहतर तरीक से कार्य योजना तैयार कर कार्य करना होगा। जीविका से जुड़े सभी अधिकारी टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए लोगों को लाभान्वित करें।
जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि जीविका दीदियों को कृषि क्षेत्र में सहूलियत हेतु 14 कृषि यंत्र बैंक की स्थापना की गयी है। कृषि यंत्र बैंक में ट्रैक्टर के अलावा खेती करने के सभी उपकरण शामिल हैं। जिलाधिकारी द्वारा इस पहल की प्रशंसा करते हुए सभी प्रखंडों में इसकी स्थापना का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि वीटीआर क्षेत्र में मधुमक्खी पालन की अपार संभावनाएं हैं। इसको देखते हुए मधु का उत्पादन बड़े पैमाने पर कर इसकी ब्रांडिंग करने की आवश्यकता है। हनी प्रोडक्शन के क्षेत्र में काफी स्कोप है। इससे ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसके साथ ही जिले में सतत जीविकोपार्जन योजना से पात्र लाभुकों को लक्ष्य के अनुरूप लाभान्वित किया जाय। साथ ही लाभान्वित व्यक्तियों का फॉलोअप भी किया जाय। समय-समय पर लाभान्वित व्यक्तियों से फीडबैक लिया जाय। उन्होंने कहा कि नीरा उत्पादन को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। इस हेतु इच्छुक लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया जाय।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।