मां पुरण देवी कार्यालय का फीता काटकर एसडीओ ने किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
मां पुरण देवी कार्यालय का फीता काटकर एसडीओ ने किया उद्घाटन


पूर्णिया, 27 जुलाई (हि.स.)।

माता पुरण देवी मंदिर के नई कमेटी का गठन हाल फिलहाल ही न्यास समिति द्वारा किया गया है जिसमें कई सदस्य निर्वाचित हुए हैं। मंदिर न्यास समिति के पदेन अध्यक्ष सदर एसडीओ होते हैं हर जिले में इसलिए यहां के सदस्य एसडीओ यहां के पदेन अध्यक्ष हैं । उपाध्यक्ष मृगेंद्र कुमार देव तथा सचिव पूनम मिश्रा है। अन्य सदस्यों में डॉक्टर आलोक कुमार, मनोज सिंह,राजकुमार यादव,विजय शंकर , आतिश सनातनी इत्यादि कई लोग हैं।

कार्यालय उद्घाटन के वक्त सभी मेंबरों के अलावे अन्य शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान माता पुरण देवी न्यास समिति का एक प्रतीक चिन्ह देकर एवं शॉल ओढ़ाकर अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। मंदिर में संध्या आरती के बाद सैकड़ो लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। माता पुरण देवी मंदिर के कैंपस में कई विवाह भवन है जिसमें दूर-दूर से आए हुए लोग ठहर कर अपने बच्चे बच्चियों के शादी करवाते हैं। यहां पर गाड़ी पूजन से लेकर मुंडन एवं बलि प्रथा की व्यवस्था है। नई कमेटी बनने के बाद मंदिर में निरंतर नए-नए कामों को अंजाम दिया जा रहा है जिससे मंदिर में आने वाले हर लोगों को अधिक से अधिक सहूलियत मिल सके। इसके लिए कूपन काउंटर सहित कार्यालय भी बनाया गया है जहां से मंदिर की व्यवस्था का बेहतरीन ढंग से संचालन किया जाएगा।

पारदर्शिता के लिए मंदिर परिसर में लगने वाले विभिन्न कार्यों के धनराशि की बोर्ड लगाई गई है जिसे लोग पढ़ कर उसी हिसाब से अपना काम कर सकेंगे। मंदिर के चारों ओर बिजली की संपूर्ण व्यवस्था की गई है । अब रात्रि में चारों तरफ रोशनी ही रोशनी है। मंदिर प्रांगण स्थित दिव्य तालाब की सफाई करवाई गई है और उसमें भी नई योजना के अनुसार कई कार्य किए जाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। सीसीटीवी की निगरानी में अब पूरा मंदिर प्रांगण है।

मंदिर में प्रवेश और निकास द्वारा बनाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के मौके पर शहर के अन्य कई वरिष्ठ लोग मौजूद थे। जिनमें वीरांगना ग्रुप की पंकज कुमारी सहित अन्य महिलाएं, डाक्टर ए के गुप्ता,पूर्व डीएसपी सरोज कुमार,आदित्य केजरीवाल, नंदकिशोर सिंह,नवीन सिंह, पूर्व इंस्पेक्टर परिमल सिंह, पंकज मिश्रा, राकेश कुमार लाल, मिंटू सिंह, इत्यादि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story