मां और बेटे के हत्यारे को आजीवन कारावास

मां और बेटे के हत्यारे को आजीवन कारावास
WhatsApp Channel Join Now
मां और बेटे के हत्यारे को आजीवन कारावास


पूर्वी चंपारण,28 मई(हि.स.)। द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार तिवारी ने दोहरी हत्या कांड में दोषी पाते हुए नामजद एक अभियुक्त को आजीवन कारावास एवं दस हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनायी है। अर्थ दंड नहीं देने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। सजा जितना (घोड़ासहन) थाना के बिजबनी निवासी विनोद चौरसिया को हुई। मामले में अभियुक्त विनोद चौरसिया की पत्नी इंदू देवी ने पुत्र एवं अपनी मां का हत्यारा अपने पति के विरुद्ध जीतना (घोड़ासहन) थाना में मामला दर्ज कराया था।

दर्ज मामले में उसने कहा था कि उसका पुत्र सोनू अखबार बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 30 अप्रैल 2019 की रात्रि करीब 9 बजे अपनी कमाई से एक पंखा खरीद कर घर लाया। पुत्र द्वारा पंखा खरीदे जाने से उसका पति काफी क्रोधित हो गया। क्रोध में ही वह चापाकल के हैंडिल से सोनू पर प्रहार कर दिया। बचाने गई सोनू की दादी अर्थात अभियुक्त की मां लीला देवी को भी वह चापाकल के हैंडिल से मारा। घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से दोनों शव को जला दिया।

सत्रवाद संख्या 94/2021 विचारण के दौरान अपर लोक अभियोजक प्रभाष त्रिपाठी ने अभियुक्त की पत्नी, ससुर, बगल के पड़ोसी सहित 8 गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत कर अभियोजन पक्ष रखा। अभियुक्त की ओर से पैनल अधिवक्ता ने अपनी दलीलें रखी थी। दोनों पक्षों के दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने धारा 302,201 भादवि में दोषी पाते हुए उक्त सजा सुनाये है।वहीं सूचक को पीड़िता घोषित करते हुए पीड़ित प्रतिकर अधीनियम के तहत कंपनसेशन (मुआवजा) के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आवेदन करने का सुझाव दिये है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story