एमएस काॅलेज मेॆ 85.45 लाख के घोटाले में प्राथमिकी के बाद सहायिका ने लगाया प्रिसिंपल पर आरोप

एमएस काॅलेज मेॆ 85.45 लाख के घोटाले में प्राथमिकी के बाद सहायिका ने लगाया प्रिसिंपल पर आरोप
WhatsApp Channel Join Now
एमएस काॅलेज मेॆ 85.45 लाख के घोटाले में प्राथमिकी के बाद सहायिका ने लगाया प्रिसिंपल पर आरोप


पूर्वी चंपारण,06 जुलाई (हि.स.)। जिले के सुप्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था एमएस कॉलेज के बीबीए विभाग में हुए 85.45 लाख रुपये घोटाले के मामले में नया मोड़ सामने आया है।

घोटाले को लेकर काॅलेज के प्राचार्य डॉ.अरूण कुमार द्धारा नगर थाना में सहायिका अंजू कुमारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद सहायिका अंजू कुमारी ने शनिवार को मीडिया के सामने आयी और बड़ा आरोप लगाते कहा कि पैसे की पूरी गड़बड़ी विभाग के को-ऑर्डिनेटर और प्रिंसिपल ने की है। मुझे बेवजह इसमें फंसाया जा रहा है।

सहायिका ने कहा कि इस मामले को लेकर मार्च महीने में ही हमने कोर्ट में इन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दी है। सहायिका अंजू कुमारी ने कहा कि अनुबंध पर 2002 से काम कर रहे हैं, उस समय से इन लोगो को पता नहीं चला,आज यह लोग मेरे ऊपर झूठा केस कर रहे है। अंजू ने कहा कि ऑडिट हर साल होता है। बावजूद इसके इन लोगों को पता नही चला। ये लोग साजिश के तहत जान बुझ कर मुझ पर आरोप लगा कर फंसा रहे है। गबन का पूरा खेल विभाग के को-ऑर्डिनेटर और प्रिंसिपल के मिलीभगत से हुआ है,और बचने के लिए मेरे विरूद्ध झूठा मुकद्दमा किया गया है। हमने भी कोर्ट में केस किया है। जो भी जवाब देना होगा कोर्ट और थाना में जवाब देंगे।

सहायिका के आरोप के बाद एमएस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.अरुण कुमार ने कहा कि हम 2021 में कॉलेज का प्रिंसिपल बने, उसके बाद पता चला कि बीबीए डिपार्टमेंट का चेक बाउंस हो रहा है। फिर जा कर उसकी जांच के लिए एक टीम गठित किया। टीम ने जब जांच किया, तो इस बात का खुलासा हुआ। जिसके बाद सहायिका अंजू कुमारी ने सारा पैसा जमा करने के लिए समय मांगा. लेकिन, काफी दिन के बाद भी उन्होंने पैसा जमा नहीं किया। इसके बाद नगर थाना में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। ताकि, उसका सही से जांच हो सके और कॉलेज का पैसा वापस कॉलेज को मिल जाए। फिलहाल नगर थाना पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story