ऑपरेशन मुस्कान के तहत 22 लोगों को उपलब्ध कराया गया खोया मोबाइल
सहरसा/मधेपुरा,14 जनवरी (हि.स.)।ऑपरेशन मुस्कान के तहत रविवार को मधेपुरा पुलिस ने 22 मोबाइल को उनके वास्तविक धारकों के बीच वितरित किया। जिले के सभी थानों में मोबाइल चोरी, मोबाइल गुम होने इत्यादि जैसे सनहा दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 22 मोबाइल फोन बरामद किया और उनके वास्तविक धारकों के बीच वितरण किया गया। अपना खोया मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।
मधेपुरा पुलिस ने इससे पूर्व 22 सितंबर को ऑपरेशन मुस्कान के तहत 25 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके वास्तविक धारक को उपलब्ध कराया था।पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान से लोगों में खुशी है।
रविवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने कहा कि गुम हुए व चोरी हुए 22 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके वास्तविक धारकों के बीच वितरण किया गया। इस मोबाइलों कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है।पुलिस द्वारा यह कार्रवाई निरंतर की जा रही है।पूर्व में सितंबर 2023 में 25 मोबाइल फोन को बरामद किया गया था और उनके धारकों के बीच वितरण किया गया था।इसके बाद से लगातार पुलिस के द्वारा यह अभियान जारी है।
उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने एवं आमजनों में पुलिस की सहयोगी छवि को प्रलक्षित करने के उद्देश्य से ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। इसके तहत पूरे राज्य में खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल को टेक्निकल सेल की मदद से बरामद कर उनके धारकों को दिया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।