हथियार के बल पर मांझी में सीएसपी से 1.86 लाख की लूट
सारण, 07 जनवरी (हि.स.)। मांझी प्रखंड के मटियार पंचायत में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। एक ग्राहक सेवा केंद्र से अपराधियों ने हथियार के बल पर 1.86 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। सीएसपी संचालक अजीत सिंह के अनुसार एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी केंद्र पर पहुंचे। अपराधियों ने अंदर घुसते ही हथियार लहराना शुरू कर दिया। जब स्टाफ ने विरोध करने की कोशिश की तो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की। इसके बाद, लुटेरों ने कैश काउंटर में रखे 1.86 लाख रुपये समेटे और फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अपराधी एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर तीन लुटेरा सवार होकर आए थे, बाइक पर गुजरात (GJ) का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित था। संचालक अजीत सिंह के अनुसार अपराधी हथियार से लैस थे और बेहद आक्रामक थे।
उन्होंने स्टाफ को डरा-धमककर चंद मिनटों में लूट की घटना को अंजाम दिया और भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर घटना का पड़ताल किया और पीड़ित पक्ष से पूरी जानकारी ली। पुलिस की कई टीमें आसपास के इलाकों में सघन छापेमारी कर रही हैं जिले की सीमाओं और मुख्य सड़कों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है।
पुलिस आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों के भागने की दिशा का पता चल सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। हालांकि दिनदहाड़े हुई इस लूट ने स्थानीय व्यवसायियों और ग्रामीणों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

