अररिया के भरगामा प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में मची है लूट: सितांशु शेखर पिंटू

अररिया के भरगामा प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में मची है लूट: सितांशु शेखर पिंटू
WhatsApp Channel Join Now
अररिया के भरगामा प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में मची है लूट: सितांशु शेखर पिंटू


फारबिसगंज/अररिया, 02जुलाई (हि.स.)। अररिया के भरगामा प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना से संचालित मिट्टी वर्क योजना में जमकर धांधली बरते जानें का आरोप खुटहा बैधनाथपुर के पंचायत समिति प्रतिनिधि सह समाजसेवी सितांशु शेखर पिंटू ने लगाया है.

उन्होंने कहा कि संचालित योजनाओं में मजदूरों की हकमारी की जा रही है. मजदूरों की जगह जेसीबी व ट्रैक्टर से काम किया जा रहा है. वही, इससे संबंधित शिकायतों पर अधिकारियों की उदासीनता बनी हुई है. उन्होंने ये भी कहा कि मनरेगा योजना के तहत संचालित मिट्टी वर्क पीआरएस से लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी तक के लिए कामधेनु साबित हो रहा है. योजना में विभिन्न स्तरों पर जमकर लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि योजनाओं में तीस प्रतिशत तक का कमीशनखोरी की जा रही है. कई योजना में हुई मजदूरी के नाम पर घर बैठे मजदूरी का कार्य दिवस दिखाकर कागज तैयार कर राशि को की निकासी किए जाने का भी आरोप उन्होंने लगाया।

हिन्दुस्थान समाचार /प्रिंस कुमार/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story