लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा
सहरसा,05 मई (हि.स.)।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार कार्य समाप्ति के पश्चात रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को विस्तृत जानकारी दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव बहिष्कार किए जाने की सूचना पर लोगों से बातचीत कर मतदान करने की सहमति बन गई है।
उन्होंने बताया कि जिले के कुल 1390 मतदान केंद्र एवं सहायक मतदान केंद्र में से एक केंद्र को युवा मतदाता केंद्र एवं चार-चार मतदान केंद्र को महिला पीडी तथा आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। उपयुक्त मतदान केदो पर पंडाल शामियाना कारपेट प्रतीक्षागृह हेल्प डेस्क शीतल पेयजल की व्यवस्था एवं संकेतक मेडिकल टीम बाल विनोदालय पंखा वॉलिंटियर्स स्वयंसेवक बैलून एवं व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। वही विगत लोकसभा निर्वाचन की तुलना में मतदान मे 10% वोट की बढ़ोतरी करने वाले कर्मियों एवं पदाधिकारी को चिन्हित कर कर प्रत्येक प्रखंड से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद आचार संहिता उल्लंघन के विभिन्न मामले दर्ज किये गए हैं। इनमें 74 सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्य मुन्नी कुमारी पर अंचलाधिकारी सोनवर्षा द्वारा आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।