सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों काे दिया गया प्रशिक्षण
समस्तीपुर, 8 अप्रैल (हि स ) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के निर्देश के आलोक में सोमवार को कर्पूरी सभागार समस्तीपुर में जिले के सभी 10 विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों एवम सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग स्नेहा कुमारी के द्वारा सभी पदाधिकारी की उपस्थिति मे कार्यशाला का आरंभ किया गया। तत्पश्चात उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी के द्वारा सेक्टर पदाधिकारी एवम सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए बताया कि आप सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी के बीच की एक कड़ी है।मतदान दिवस के दिन आप सभी को क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था से संबंधित चीजों को भी देखना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ त्रिलोकनाथ
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।