लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री ने एनडीए के नेताओं के साथ की बैठक
अररिया, 29 फरवरी(हि.स.)। जिला सर्किट हाउस मे भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए को अधिक-से-अधिक सीटें पाने को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने एनडीए के नेताओं के साथ गुरुवार को बैठक की। बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथलेश तिवारी के अतिरिक्त सांसद प्रदीप कुमार सिंह,जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल,जदयू प्रांत महासचिव मो.नरुद्दीन, लोजपा प्रदेश सचिव ओमप्रकाश पोद्दार, लोजपा जिला संयोजक रणधीर पासवान के अलावा एनडीए के विभिन्न घटक दलों के प्रदेश व जिला के पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में मिथलेश तिवारी ने आगामी लोकसभा चुनाव मे कैसे अधिक-से-अधिक मतदान एनडीए के पक्ष मे प्राप्त हो इसपर विस्तार से चर्चा की गईं। बैठक मे एनडीए की सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाया जाए इसको लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा कि गईं । इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की एक बैठक भी आयोजित हुई जिसमे आगामी चुनाव के मद्देनजर जिले के कार्यकर्ताओं को आने वाली लोकसभा चुनाव मे एनडीए के पक्ष मे कैसे अधिक-से-अधिक सीट प्राप्त हो इसपर दिशा निर्देश दिए गए ।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।