लोकसभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरो का किया गया उन्मुखीकरण
पूर्वी चंपारण,13मई(हि.स.)।लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए समाहरणालय स्थित राजेन्द्र प्रसाद सभागार में मास्टर ट्रेनरों का उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन आज किया गया।
मतदान दल के कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराने के लिए जिले के कुल 125 मास्टर ट्रेनर्स को जिम्मेदारी दी गई है, जिन्हें आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आवश्यक जानकारी के साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मतदान दल के कर्मियों को विभिन्न प्रकार की सामग्रियों ,प्रपत्रों एवं चुनाव के दिन आने वाली कठिनाइयों को दूर करने से संबंधित जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनरो को मतदान दल के कर्मी क्या करें क्या ना करें की जानकारी दी गई ।साथ ही इसके लिए पीठासीन पदाधिकारी के लिए ऐप्प जनरल इलेक्शन 2024 को डाउनलोड करने एवं इसका समुचित उपयोग कैसे करें ?इस बात की तथ्यात्मक जानकारी मास्टर प्रशिक्षकों को दी गई, क्योंकि इन्हीं लोगों के माध्यम से दिनांक 14 मई से लेकर 17 मई तक मतदान दल के कर्मियों का प्रशिक्षण स्थानीय सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बनकट, मोतिहारी में प्रदान किया जायेगा।मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ,आपदा-प्रबन्धन राजेश्वरी पांडेय, प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार,वरीय मास्टर ट्रेनर नागेंद्र प्रसाद ,रमेश कुमार एवं कमलेश कुमार सिंह सहित सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।