कोटवा प्रखंड में लोक सभा चुनाव को लेकर 18 कोषांग का गठन
पूर्वी चंपारण,15 अप्रैल(हि.स.)। जिले के कोटवा प्रखंड में लोक सभा चुनाव को लेकर 18 कोषांग का गठन किया गया है। सभी कोषांगों का नोडल पदाधिकारी एवं कोषांग से सम्बद्ध लिपिक व अन्य कर्मियों की सूची जारी कर दी गई है। इसके तहत कार्मिक प्रबंधन कोषांग का नोडल पदाधिकारी कोटवा बीडीओ सरीना आजाद बनाई गईं है। वही इवीएम एवं वीवी पैट के वरीय प्रभारी पदाधिकारी बीडीओ होंगी। वही इसका नोडल पदाधिकारी मोनिका आनन्द अंचलाधिकारी कोटवा व रणजीत कुमार तकनीकी सहायक कोटवा होंगे।
वाहन प्रबंधन कोषांग का नोडल पदाधिकारी कोटवा सीओ , सामाग्री प्रबंधन कोषांग का नोडल पदाधिकारी बीपीआरओ कोटवा सुमित कुमार , कार्मिक प्रशिक्षण एवं प्रबंधन कोषांग का बीईओ कोटवा उपेंद्र कुमार सिंह , विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग का अंचलाधिकारी कोटवा , आदर्श आचार संघिता प्रबंधन एवं अनुपालन कोषांग का सीओ कोटवा व श्रम परिवर्तन अधिकारी उमेश सिंह , प्रखण्ड संचार प्रबंधन का प्रखण्ड समन्वयक सचिन भारद्वाज , मतदाता सूची प्रबंधन एवं विखंडन का बीपीआरओ एवं कार्यकम पदाधिकारी मनरेगा कोटवा , एकल खिड़की एवं समाधान कोषांग का तकनीकी प्रबंधक कोटवा रविश कुमार , कम्प्यूटर प्रबंधन कोषांग का आईटी सहायक कोटवा प्रखण्ड अमरेश कुमार , प्रखण्ड हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष कोषांग का सीडीपीओ संगीता कुमारी सिस्टमेटिक वोटर एजुकेशन एवं इलेक्ट्रोल पार्टिकुलेशन प्रबन्धन कोषांग का बीपीआरओ कोटवा , प्रतिवेदन कोषांग का बीडीओ कोटवा , सोशल मीडिया एवं लाइव वेब कास्टिंग कोषांग का प्रखण्ड समन्वयक , केंद्रीय पुलिस बल कोषांग का बीपीआरओ कोटवा , नियंत्रण कोषांग का सीडीपीओ कोटवा एवं प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग का नोडल पदाधिकारी पीओ कोटवा को बनाया गया है। सभी कोषांगों मे आवश्यकतानुसार लिपिक एवं सहायक को प्रतिनियुक्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद/प्रभात/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।