लोकसभा आम निर्वाचन में चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन

लोकसभा आम निर्वाचन में चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा आम निर्वाचन में चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन




किशनगंज,03अप्रैल(हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में बुधवार को चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा है। AIMIM के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान, निर्दलीय प्रत्याशी छोटे लाल महतो, निर्दलीय प्रत्याशी विश्वनाथ टुडू एवं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डा. मोहम्मद जावेद आजाद ने किशनगंज समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तुषार सिंगला के गरिमामय उपस्तिथि में उनके वेश्म कक्ष में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 का नामांकन हेतु पर्चा दाखिल किया गया।

नामांकन प्रक्रिया में सभी उम्मीदवारों के साथ उनके कार्यकर्ता सम्मलित थे। इनके अलावा नामांकन प्रकरण में जिले के विभिन्न पदाधिकारीगण यथा मनोज कुमार रजक, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, परवीन जहां उप निर्वाचन पदाधिकारी, कुंदन कुमार सिंह जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी-सह जिला योजना पदाधिकारी-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रशाखा के साथ समाहरणालय के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story