लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने संगठन विस्तार के लिए विशेष रूप से की समीक्षा
किशनगंज,05जनवरी(हि.स.)। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला कार्यालय में रविवार को संगठन विस्तार के लिए विशेष रूप से समीक्षा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता संगठन मंत्री दीपक शाह के द्वारा की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान, जिला प्रधान महासचिव सपन दास रहें।
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर आगामी विधानसभा सभा चुनाव के लिए शंखनाद करने जा रही हैं। जिस कारण पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उमंग और जोश से उत्साहित हैं। जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा कि जिला में सभी कार्यकर्ताओं को समर्पित भावना से प्रभावित होकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक विशेष समीक्षात्मक बैठक की जा रही हैं। मकर संक्रांति के बाद से जिले में पार्टी के जिलास्तरीय विभिन्न कार्यक्रमों का योजना बनाई जा रही हैं। जिसका एकमात्र उद्देश्य संगठन विस्तार और मजबूती प्रदान करना है। आगामी दिनों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का समीक्षात्मक कार्यक्रम किया जाना है।
जिला प्रधान महासचिव ने संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के बाद से जिले मे प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों का कई कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिला कमेटी पार्टी की मजबूती और विस्तार के साथ अच्छा प्रदर्शन के लिए तत्पर हैं। जिला संगठन मंत्री दीपक शाह ने कहा कि आगमी पार्टी के द्वारा कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना और जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी प्रभारियों का समीक्षा की जा चुकी हैं। जिस कारण सभी प्रभारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि सभी पंचायतों में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाना है और बहुत जल्द जिला मुख्यालय में सभी बूथ कमेटी, पंचायत कमेटी, प्रखंड कमेटी तक के कार्यकर्ताओं की हज़ारों की संख्या में सम्मेलन की प्रारुप तैयार की जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह