राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता बैंक कर्मियों की सक्रियता पर आधारित:सचिव

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता बैंक कर्मियों की सक्रियता पर आधारित:सचिव
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता बैंक कर्मियों की सक्रियता पर आधारित:सचिव


पूर्वी चंपारण,12 जून(हि.स.)। आगामी 13 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार कक्ष में जिला के बैंक पदाधिकारियों व अन्य वित्तीय संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकार के सचिव सह सब जज राजेश कुमार दूबे ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता बैक कर्मियो की सक्रियता पर निर्भर है। उन्होने कहा कि बैंक पदाधिकारी विशेष रूप से सक्रिय व ऋणी के प्रति उदार बन जाए तो अधिक से अधिक वादों का निपटारा किया जा सकता है। उन्होने वादकारों की सूची प्राधिकार कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा,ताकि नोटिस को सम्बंधित पक्षकार तक पहुंचाया जा सके।

जिला अग्रणी प्रबंधक गोपाल प्रसाद व एसबीआई के मुख्य प्रबंधक ने बैंक पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बैंकों में फ्लैक्स बोर्ड लगाकर ग्राहकों को लोक अदालत की सूचना दें। बैठक में विभिन्न बैंकों व वित्तीय संस्थाओं के दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story