लोकसभा में तारिक अनवर ने उठाया कटिहार सदर अस्पताल की अव्यवस्था का मुद्दा
कटिहार, 11 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा में गुरुवार को सांसद तारिक अनवर ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र कटिहार में सदर अस्पताल सहित कई अस्पतालों में गंभीर अव्यवस्था और संसाधनों की कमी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में ड्यूटी रोस्टर कई महीनों से रिवाइज नहीं हुआ है और शिफ्ट हो चुके डॉक्टरों के नाम भी डिस्प्ले बोर्ड में लिखे हुए हैं। ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीज भ्रमित हो रहे हैं।
सांसद अनवर ने सरकार से मांग की है कि स्पेशलिस्ट डॉक्टर की कमी को पूरा किया जाए और बुनियादी सुविधाओं पर संज्ञान लिया जाए। उक्त जानकारी देते हुए
कांग्रेस प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला ने बताया कि दो दिन पूर्व भी तारिक अनवर ने बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे का भी इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया था और आज सदन मे केन्द्र सरकार का भी ध्यान आकृष्ट कराया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

