तेजप्रताप यादव अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए एक बार भी नहीं आये

तेजप्रताप यादव अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए एक बार भी नहीं आये
WhatsApp Channel Join Now
तेजप्रताप यादव अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए एक बार भी नहीं आये


तेजप्रताप यादव अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए एक बार भी नहीं आये


समस्तीपुर,5 मई (हि स )। मंगलवार को खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव में समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के 310 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। इसमें 155 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेंव कस्टिंग की व्यवस्था की जा रही है।

आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाते ही प्रत्याशी एवं उनके समर्थक अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए जुट गए है। सबसे आश्चर्य क्षेत्र की जनता को यह है की यहां के वर्तमान विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार भी अपने क्षेत्र के मतदाताओ से महागठबंधन के पक्ष में अपना मत देने की मांग को लेकर अपील करने नहीं आये। दूसरी ओर उनके छोटे भाई पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं मुकेश सहनी ने क्षेत्र का दौरा किया।

जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभा कक्ष में निर्वाचन सम्बंधित सभी कोषांगों की बैठक में कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने बिजली विभाग को तृतीय चरण के मतदान के दिन खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में 7 मई को पूरे दिन बिजली की व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया। वहां बिजली की आपूर्ति निर्वाध रूप से लगातार की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार /त्रिलोकनाथ

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story