लोकसभा चुनाव की तैयारी को ले भाजपा ने किया जिला स्तरीय संगठनात्मक बैठक

लोकसभा चुनाव की तैयारी को ले भाजपा ने किया जिला स्तरीय संगठनात्मक बैठक
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव की तैयारी को ले भाजपा ने किया जिला स्तरीय संगठनात्मक बैठक


लोकसभा चुनाव की तैयारी को ले भाजपा ने किया जिला स्तरीय संगठनात्मक बैठक


कटिहार, 03 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय संगठनात्मक बैठक की। भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज राय ने की। बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया।

इस संदर्भ में जिला अध्यक्ष ने कहा कि 10 से 15 जनवरी के बीच कटिहार जिला के सभी विधानसभा में संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें केंद्र और बिहार से कई बड़े नेता शामिल होंगे। 25 जनवरी को सभी विधानसभा स्तर एवं मंडल में नए मतदाताओं का सम्मेलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रांतीय स्तर से लेकर जिला स्तर के नेता एवं पदाधिकारी सभी पंचायत में एक दिन का प्रवास करेंगे।

बैठक में लोकसभा चुनाव की रुपरेखा जिला से लेकर मंडल स्तर, शक्ति केंद्र, एवं बुथ स्तर पर प्रदेश द्वारा दिया गया सभी करनीय कार्य को मंडल बैठक में 05 जनवरी से 10 जनवरी तक करने के साथ साथ शक्ति केंद्र की बैठक कर सभी संगठनात्मक कार्यों को करने को कहा गया।

बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वंदे मातरम की जयघोष के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मौजूद थे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री के अलावा बैठक में विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, प्रदेश मंत्री स्वदेश यादव, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी, लोकसभा प्रभारी, बिनोद मंडल, जिला प्रभारी सुरेश सुराना, निवर्तमान जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र भूषण ठाकुर, जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, वीरेंद्र यादव, सौरभ कुमार मालाकार, लोकसभा संयोजक कैलाश सिंह, सहसंयोजक गोविंद अधिकारी, जिला उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा, शोभा जयसवाल, राजकुमार राय, जिलामंत्री धर्मनाथ तिवारी, मंजू चंद्रवंशी, आलोक मंडल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीना झा, कोषाध्यक्ष विनिता वाधवानी, भास्कर सिंह, छाया तिवारी, सहित सभी 29 मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, विधानसभा प्रभारी, मंडल प्रभारी, मंच मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री, सहित प्रदेश प्रकोष्ठ एवं मोर्चा के पदाधिकारी बड़ी संख्या में जिला बैठक में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story