लोजपा के स्थापना दिवस पर पटना जायेंगे पदाधिकारी
किशनगंज,22नवंबर(हि.स.)। लोजपा अपना स्थापना दिवस 28 नवंबर को मनाएगी। इस अवसर पर जिले से भी पार्टी के पदाधिकारी रवाना होंगे। बुधवार को लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय महासचिव मुजफ्फर हसन ने बताया कि 28 नवंबर को लोजपा रामविलास की पार्टी के 23 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पटना के बाबू सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वे व जिले से पार्टी के लोग शामिल होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन लोजपा के सुप्रीमों चिराग पासवान के नेतृत्व में होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का संकल्प बिहार फस्ट बिहारी फस्ट है। इसी संकल्प के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में भी संगठन की मजबूती को लेकर अभियान चलाया जाएगा। लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार का विकास होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।