तीसरे दिन नहर में डूबे बालक का मिला शव

तीसरे दिन नहर में डूबे बालक का मिला शव
WhatsApp Channel Join Now
तीसरे दिन नहर में डूबे बालक का मिला शव


तीसरे दिन नहर में डूबे बालक का मिला शव


एसडीआरएफ के नाकामयाबी के बाद ग्रामीण गोताखोर खोजने में हुए कामयाब

अररिया 22नवंबर(हि.स.)। फारबिसगंज के चौरा परवाहा पुल नहर में डूबे 8 साल के शिवम का शव तीसरे दिन बुधवार को मिला।स्थानीय गोताखोरों ने डूबे बालक के शव को खोज निकाला।जबकि तीन दिनों से एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान में लगी थी।बुधवार के दोपहर को एसडीआरएफ के जवान खोजबीन में थक गए तो दोपहर बाद स्थानीय गोताखोर नहर में उतरकर डूबे बालक के खोजबीन में जुटे।परिणामस्वरूप तीसरे दिन डूबे बालक का सुराग पाने में स्थानीय गोताखोर कामयाब हुए और शव को बाहर निकाला।इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।

उल्लेखनीय है कि भागकोहलिया पंचायत के वार्ड संख्या तीन के रहने वाले किसान जीतन मंडल का आठ साल का पुत्र शिवम सोमवार को अपने दोस्तों के साथ नहर के समीप ही खेल रहा था।इसी दौरान नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया।जिसके बाद हादसे की जानकारी दोस्तों ने शिवम के परिजनों को दी।परिजनों की ओर से ग्रामीण जनप्रतिनिधि को सूचना देने के बाद प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान,मुखिया प्रतिनिधि मो.रियाज मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को हादसे की सूचित करते हुए स्थानीय गोताखोरों से खोजबीन का काम शुरू करवाया।मगर कोई सफलता नहीं मिलने पर सर्च अभियान के लिए एसडीआरएफ जवानों को लगाया गया।जिनके द्वारा पिछले तीन दिनों से नहर में खोजबीन की गई।

बुधवार को एसडीआरएफ जवानों के सर्च के बाद हाथ खड़ा करने के बाद लोकल गोताखोर फिर से डूबे बालक के खोजबीन में लगे।थोड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने नहर में डूबे शिवम के शव को बाहर निकाला।जिसके बाद परिजनों में शोक छा गया।सभी चित्कार करने लगे।जिससे मौके का माहौल काफी गमगीन हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story