कांग्रेस में शामिल हुए लोजपा आर के सोहैल अहमद एवं अदनान अली खान

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस में शामिल हुए लोजपा आर के सोहैल अहमद एवं अदनान अली खान


पटना, 29 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में लोजपा (आर) के सिवान जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष सोहैल अहमद एवं छात्र नेता अदनान अली खान ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए संघर्ष करती रही है।

उन्होंने विश्वास जताया कि सोहैल अहमद एवं अदनान अली खान के कांग्रेस परिवार में शामिल होने से संगठन को सिवान जिला सहित पूरे क्षेत्र में मजबूती मिलेगी।

सोहैल अहमद एवं अदनान अली खान ने कांग्रेस की विचारधारा में आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी के सिद्धांतों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिलदेव प्रसाद यादव, प्रवीण सिंह कुशवाहा, कुमार आशीष,सुशील कुमार यादव, नदीम अख्तर अंसारी, विमलेश तिवारी, मुद्रिका यादव मौजूद थे। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

Share this story