लोजपा नेताओं ने चिराग पासवान के पांचो सीट तथा एनडीए की जीत पर खुशी जताई

लोजपा नेताओं ने चिराग पासवान के पांचो सीट तथा एनडीए की जीत पर खुशी जताई
WhatsApp Channel Join Now
लोजपा नेताओं ने चिराग पासवान के पांचो सीट तथा एनडीए की जीत पर खुशी जताई


पूर्णिया, 6 जून (हि. स.)। देश मे लोकसभा चुनाव में एनडीए की लगातार तीसरी बड़ी जीत पर लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के ज़िलाध्यक्ष सौरव कुमार झा एवं जिला महासचिव सह प्रवक्ता विवेक कुमार लाठ(सोनू) सहित सभी नेताओं ने बिहार सहित सम्पूर्ण देश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि लोजपा(रा.) के बिहार के सभी पांचों लोकसभा सीट पर चुनाव जीतने की खुशी से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ओर पदाधिकारियों में अत्यंत प्रसन्नता हैं और हम सभी कार्यकर्ता एनडीए की प्रचंड जीत से गदगद हैं।

उन्होंने कहा पूरे बिहार में बिहार की महान जनता ने जिस तरह से हमें 30 सीटों पर जिताया हैं उससे स्पष्ट हैं कि बिहार की जनता लालू के लालों और -कांग्रेस की जोड़ी के द्वारा किये जा रहे झूठे प्रचार-प्रसार वो सभी हथकंडों को समझ रही थी। डबल इंजन की बिहार में एनडीए द्वारा चलायी जा रही सरकार पर जनता का भरोसा कायम हैं। जनता विपक्ष के झांसे में आने वाली नही हैं।

लोजपा(रा) के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार लाठ(सोनू) ने विपक्ष को लताड़ते हुए कहा कि ये लोग देश में विभाजन की नीति पर चलकर जात-पात कर सभी नैतिकता को त्याग कर बस किसी भी तरह से हमारा विजय रथ रोकने की नाकाम कोशिश करते रहें पर जनता ने इनके पिछले 60 सालों के लूट,भय,विभाजन,बेरोजगारी,महंगाई,आंतकी हमलो, ओर घोटालों को देख कर इनकी हकीकत जान गयी हैं।अब जनता इनके झांसे में कभी नहीं आने वाली हैं। जिसका परिणाम हैं कि कांग्रेस आज भी तिहाई अंक तक को छू तक न सकी।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story