बेगूसराय अंडर-19 के 30 खिलाड़ियों की सूची जारी



बेगूसराय, 19 मार्च (हि.स.)। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाली अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बेगूसराय जिले के कोचिंग कैंप-सह-सलेक्शन ट्रायल मैच के लिए खिलाड़ियों की सूची बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार ने जारी कर दिया है।

उन्होंने बताया कि राहुल, शिवम राज, आदित्य, पवन (विकेट कीपर), अभिराज दत्त, कृष्णदेव, विशाल (विकेट कीपर), आशुतोष आनंद, पल्लव, प्रतीक प्रियांशु, गौरव, हर्ष शर्मा, सूरज गुप्ता, श्रवण पांड्या, निलेश, प्रिंस सिंह, सौरभ राज, सन्नी, प्रियांशु राज, मो. जकारिया, अनवरूल अली, क्षितिज, राम, सौरभ, सर्वजीत यादव, प्रिंस, सोनू चौधरी, गौतम, निकेश एवं मनीष पंती का चयन किया गया है। टीम कोच महेश दत्त एवं टीम मैनेजर ललन लालित्य को बनाया गया है।

बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों का सलेक्शन ट्रायल मैच के बाद परफॉर्मेंस के आधार पर अंतिम 16 खिलाड़ी की सूची जारी की जाएगी। अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ी बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story