बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा की तिथि एवं केंद्र की सूची जारी

बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा की तिथि एवं केंद्र की सूची जारी
WhatsApp Channel Join Now


बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा की तिथि एवं केंद्र की सूची जारी


सहरसा/मधेपुरा,21 फरवरी (हि.स.)। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2023-27) की परीक्षा तिथि और केंद्र की सूची जारी कर दी है। यह परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की जाएगी। चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में सीबीसीएस लागू होने के बाद पहली बार हो रही है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी विषय को चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-A में इतिहास, दर्शनशास्त्र, AIH, LSW, इकोनॉमिक्स, म्यूजिक, ग्रुप बी में सोशियोलॉजी, रूरल इकोनॉमिक्स, हिंदी, मैथिली, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, पर्शियन, बंगाली, ग्रुप सी में पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, ज्योग्राफी, होमसाइंस, एंथ्रोपोलॉजी और ग्रुप डी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मैथ, स्टैटिसटिक्स और कॉमर्स विषय को रखा गया है।

परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम के 5 तक होगी। छात्र परीक्षा से 4 दिन पहले UMIS पोर्टल से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। BNMU ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राएं विलंब शुल्क के साथ 22 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। ऑन स्पॉट नामांकन वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन बाद में हुआ था। इसके कारण वह लोग फॉर्म नहीं भर पाए थे। इसको देखते हुए परीक्षा विभाग ने फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story