44.35 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार

44.35 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
44.35 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार


अररिया 10नवंबर(हि.स.)। अररिया नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो शराब तस्करों को 44.35 लीटर अंग्रेजी विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों में एक पंचकौड़ी चौक के रहने वाले हेमंत कुमार पिता - शिवनाथ प्रसाद और दूसरा शराब तस्कर रहिका टोला का रहने वाला पवन कुमार पिता - बैजनाथ सिंह है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों शराब की तस्करी के साथ शराब के गैर कानूनी कार्य में संलिप्त है।जिसके सत्यापन को लेकर जब छापेमारी की गई तो दोनों के पास से 44.35 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।दोनों शराब तस्कर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story