लाइन में बदमाशों ने महिला का चैन छीना
किशनगंज,29नवंबर(हि.स.)। शहर के लाइन मोहल्ला में बदमाशों ने शुक्रवार को एक महिला का चैन छीन लिया। लाइन की रहने वाली महिला पूनम दास अपने घर से निकलकर ई-रिक्शा में सवार होकर शादी समारोह में जा रही थी। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक बाइक को ई-रिक्शा से सटा दिया और महिला के गले से चैन छीन कर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर सदर थाना के थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और घटना को छानबीन में जुट गए। पुलिस आसपास में लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। बताया जाता है की बदमाश सुभाष पल्ली की ओर फरार हुए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।