आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत
पूर्वी चंपारण,05 जुलाई(हि.स.)। जिले के पताही थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद किसान को परिजनों ने पताही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बोकाने काला पंचायत के वार्ड संख्या 15 के चामुटोला निवासी 45 वर्षीय अरविंद राय के रूप में हुयी है।
मृतक को दो पुत्र एवं एक पुत्री है। मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अरविंद के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बारे में बताया गया कि शुक्रवार की सुबह मृतक अरविंद अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान तेज बारिश के बाद गिरे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बोकाने कला के चामुंटोला में एक किसान की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई है।वह सुबह के समय अपने धान के खेत में काम कर रहा था। तभी उसके शरीर पर आकाशीय बिजली गिर गई और उसकी मौत हो गया। शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेजा दिया है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जायेगा।वही पताही सीओ नाजनी अकरम ने बताया कि एक किसान की मौत सूचना मिली है,आवश्यक प्रक्रिया के उपरांत मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलायी जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।