आजाद युवा विचार मंच के रक्तवीरों के रक्तदान से मिला जीवनदान

आजाद युवा विचार मंच के रक्तवीरों के रक्तदान से मिला जीवनदान
WhatsApp Channel Join Now
आजाद युवा विचार मंच के रक्तवीरों के रक्तदान से मिला जीवनदान


आजाद युवा विचार मंच के रक्तवीरों के रक्तदान से मिला जीवनदान


सहरसा,08 फरवरी (हि.स.)।मानवता के लिए लोगों के कटु वचन सुनकर भी कभी अपने कदम नहीं रोकना चाहिए,क्योंकि मंजिल शर्म करने से नहीं बल्कि कर्म करने से मिलती है।बेहद ही खास रहा आज का दिन जब अलग अलग जगहों पर बनगांव एवं मुरादपुर के दो व्यक्तियों की जान बचाने हेतु आजाद युवा विचार मंच से जुड़े साथियों ने 3 यूनिट रक्तदान किया गया। डाॅ. गोपाल शरण सिंह के यहां भर्ती बनगांव निवासी वंदना कुमारी पति अमित कुमार झा कि जान बचाने के लिए आजाद युवा विचार मंच से जुड़े रक्त विरांगना पटुवाहा निवासी पुष्पा कुमारी एवं सिविल कोर्ट में कार्यरत के के झा के द्वारा एक एक यूनिट अति दुर्लभ ब्लड ग्रुप O - डोनेट किया गया।

सदर अस्पताल में भर्ती मुरादपुर निवासी अजय ठाकुर कि जान बचाने हेतु हमसबों के प्यारे भतीजे ने अपना एक यूनिट 0 रक्त गुप्त दान किया।डाॅ गोपाल शरण सिंह यहां भर्ती 2 दिनों से O- ब्लड हेतु परेशान डिलिवरी पेसेंट, वंदना कुमारी का युटेरस ट्यूब का नस फट जाने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हो गया था। जिस कारण उनकी स्थिति बेहद ही नाजुक थी और उनका आपरेशन भी होना था।वही मुरादपुर निवासी अजय ठाकुर विगत 3 दिनों से 0 रक्त हेतु परेशान थे। उनके शरीर में महज 4% हिमोग्लोबिन था।सहयोग हेतु हमारे सभी महान रक्तदाता भाइयों सहित देव मशालें के प्रोपराइटर रवि तिवारी,आतिश सोनी पांडे,मृत्युंजय झा छोटे और मंच से जुड़े मानवतावादी सभी भाइयों का जिनके सहयोग से मानवता का जो संकल्प हमसबों ने अमर बलिदानी पं चंद्रशेखर आजाद को अपना आदर्श मानते हुए देवाधिदेव महादेव को साक्षी मानकर लिया वो आज भी अनवरत चल रहा है।भोलेनाथ और माता जगदंबा सभी भाइयों को हमेशा परिवार सहित मंगल रखें और हमसभी इसी प्रकार मानवता के कार्यो मे अपना योगदान देते रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story