लाईफ सेवियर फाउंडेशन ने 51 स्कूली बच्चों के बीच किया स्वेटर का वितरण
अररिया, 25दिसंबर(हि.स.)। सामाजिक कार्यों और जरूरतमंदों को रक्त से लेकर अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के साथ गरीब निःसहायों के लिए क्राउड फंडिंग करने की दिशा में कार्य करने वाली संस्था लाईफ सेवियर फाउंडेशन ने 51 छोटे छोटे जरूरतमंद स्कूली बच्चों के बीच सोमवार को स्वेटर का वितरण किया।
लगातार मौसम के बदलते रुख और पछुआ हवा के कारण बढ़ते कनकनी को लेकर लाइफ सेवियर फाउंडेशन की ओर से यह पहल सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र फारबिसगंज के प्राथमिक विद्यालय धोबी टोला वार्ड संख्या 10 तिरसकुंड में यह पहल की।कड़के की ठंड के इस मौसम में कोई गरीब लाचार बच्चा विद्यालय जाने से छूट न जाय,इसको लेकर यह पहल किया गया।
मौके पर लाइफ सेवियर फाउंडेशन के सदस्य सहित विद्यालय के प्राचार्य आशीष कुमार मौजूद थे।जिन्होंने संस्था की ओर से सुदूरवर्ती क्षेत्र में किए गए इस सकारात्मक पहल की सराहना की।उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखा जाता है कि समाज सेवा में काम करने वाले संस्था और सामाजिक कार्यकर्ता शहर और उसके अगल बगल के ग्रामीण इलाकों में इस तरह के सेवा के काम को करने की दिशा में अग्रसर रहते हैं।लेकिन जिस तरह से लाइफ सेवियर फाउंडेशन के कार्यकर्ता इस सुदूरवर्ती इलाके में पहुंचकर गरीब लाचार बच्चों को ऊनी स्वेटर प्रदान करने का काम किया।वह काबिले तारीफ है।
लाइफ सेवियर फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष साह,सचिव आदित्य भगत,कोषाध्यक्ष रजत रंजन,अविनाश कन्नोजिया अंशु ने बताया कि संस्था अब तक सैकड़ों इलाजरत जरूरतमंदों लोगों को रक्तदान कर जीवन बचाने का काम किया है।निस्वार्थ संस्था गरीब लाचार लोगों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है।जटिल बीमारी के इलाज के लिए आने वाले अधिक खर्च के लिए संस्था की ओर से क्राउड फंडिंग की जाती है इसके अलावे आपदा के समय जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने की दिशा में अग्रसर भूमिका निर्वहन करती है और इस तरह के सामाजिक कार्य एक अलग तरह की ऊर्जा प्रदान करती है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।