भव्य होगा 18वां लीचीपुरम उत्सव: विधायक
मोतिहारी, 11 जनवरी (हि.स.)। लीचीपुरम उत्सव 2026 के 18वें आयोजन को लेकर रविवार को सत्याश्रम मेहसी में लीचीपुरम उत्सव समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव ने की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार लीचीपुरम उत्सव का 18वां आयोजन काफी भव्य होगा।
इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय फलक पर लाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए शीघ्र ही तिथि तय कर इसकी तैयारी शुरू कर दी जाएगी। श्री यादव ने कहा कि मेहसी क्षेत्र में लीची के बागों में खतरनाक स्टिंग बग का प्रकोप है। उन्होंने बैठक से ही जिला कृषि पदाधिकारी को फोन लगाकर इस दिशा में कार्य करने को कहा।
बैठक में तय किया गया कि कार्यक्रम को लेकर बेहतर समिति का गठन किया जाएगा, जो कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर लाने में अपनी भूमिका निभा सकें। विधायक ने कहा कि अब इस कार्यक्रम को सरकार से मदद मिलनी चाहिए, इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन तिरहुत उच्च विद्यालय के परिसर में किया जाएगा। इसमें सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारियों की सहभागिता के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा। बैठक में अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में समिति के सत्यदेव राय आर्य, सुधीर कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार गुप्ता, राकेश कुमार पाठक, सुदिष्ट नारायण ठाकुर, मनोज मेहसवी, बीके वीरेंद्र, चंद्र भूषण कुशवाहा, उमेश शर्मा, शंकर प्रसाद कुशवाहा, कृत नारायण कुशवाहा, सफी अहमद खान, अजय कुमार, मो. हुसैन, नीरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

