फारबिसगंज कॉलेज में बने पुस्तकालय भवन निर्माण में घपले का जाप ने लगाया आरोप

फारबिसगंज कॉलेज में बने पुस्तकालय भवन निर्माण में घपले का जाप ने लगाया आरोप
WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज कॉलेज में बने पुस्तकालय भवन निर्माण में घपले का जाप ने लगाया आरोप


अररिया,13दिसम्बर (हि.स.)।

फारबिसगंज कॉलेज परिसर में बने पुस्तकालय भवन निर्माण में भारी घपलेबाजी होने का आरोप जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव शेख तालिब ने लगाया है। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने बताया कि चार माह पहले सूचना के अधिकार के तहत पुस्तकालय भवन निर्माण से जुड़ी मांग की गई थी।लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने पुस्तकालय भवन निर्माण कार्य को अधूरा कहकर जल्द पूरा कर लेने की बात आरटीआई के माध्यम से दी थी। छात्र नेता ने पुस्तकालय भवन निर्माण कार्य की पूरी लागत नहीं बताए जाने पर सवाल खड़ा किया।

उन्होंने कहा कि फारबिसगंज कॉलेज का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है।लेकिन हाल के वर्षों में यहां के कर्मी इसे धूमिल करने में लगे हैं।अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कॉलेज के गौरवशाली इतिहास को धूमिल करने में जुटे हैं,जो काफी निराशाजनक है।उन्होंने पिछले दिनों परीक्षा के प्रश्नपत्र वितरण को लेकर वायरल वीडियो पर किसी तरह की जांच नहीं होने पर भी सवाल खड़ा किया।मौके पर जाप छात्र के जिला महासचिव आफताब आलम,एहतेशाम अंसारी,सरफराज खान आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story