रक्सौल एलआईसी शाखा में मनाया गया लियाफी का 60 वां स्थापना दिवस
पूर्वी चंपारण,03 अक्टूबर(हि.स.)। जिले में रक्सौल एलआईसी शाखा के सभागार में ऑल इंडिया लियाफी के पदाधिकारियों व अभिकर्ताओं ने गुरुवार को लियाफी का 60वां स्थापना दिवस मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऑल इंडिया लियाफी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (पूर्व मध्य क्षेत्र)बिपिन कुशवाहा, वरीय अभिकर्ता राजनारायण सिंह,राजन मिश्रा, अवधकिशोर सिंह ,अम्बिका ठाकुर आदि लोगो ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि सर्प्रथम लियाफी की स्थापना 2 अक्टूबर 1964 में मुंबई में हुई थी । स्वर्गीय देवमुद बिद्री स्वर्गीय शमशेर अली व स्वर्गीय अजय कुमार पुरकास्थ्या ने संगठन को आगे बढ़ाने, अभिकर्ताओं के मान, सम्मान व उनके हितों तथा अधिकारों के रक्षा में अपना पूरा जीवन गुजार दी।
वर्तमान समय मे उन महान विभूतियों के पद चिन्हों पर चलकर उनके अधूरे कार्यो व उनके सपने को साकार करने का कार्य ऑल इंडिया लियाफी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नयन कुमार कमल, उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, महासचिव डॉ कुलदीप बोल्या, एम नागदौड़ा, आर एन मिश्रा, कुमार गंगा शरण सिंह,क्षेत्रीय अध्यक्ष(पूर्व मध्य क्षेत्र)आर एन देव,क्षेत्रीय सचिव(पूर्व मध्य क्षेत्र)विनय कुमार सिंह जैसे लोग कर रहे है। लियाफी देश के करीब 12 लाख अभिकर्ताओं के विभिन्न मांगो व समस्याओं को लेकर हमेशा सजग रहते है।इनके कुशल नेतृत्व में देश मे संगठन पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। अभिकर्ताओं को पूरा सम्मान मिल रहा है। इस मौके पर राजेश कुमार पचौड़ी, विजय गुप्ता,दिग्विजय पार्थ,मनोरंजन तिवारी,राकेश तिवारी,देब लाल महतो,पवन कुमार सिंह,राज मंगल ठाकुर सहित अन्य कई अभिकर्ताओ ने भी लियाफी के कार्यो की चर्चा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।